मोदी सरकार ने अब तक कुल इतने लोगों को दी है भारतीय नागरिकता

0
311

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने राज्‍य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया है कि साल 2014 से लेकर 2019 तक पड़ोसी देशों के कुल 18,999 लोगों को भारत की नागरिकता दी जा चुकी है। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने बताया कि साल 2014 में पाकिस्‍तान के 267, अफगानिस्‍तान के 249, बांग्‍लादेश के 24, तथा श्रीलंका के चार लोगों को नागरिकता दी गयी थी। इसके बाद साल 2015 में कुल 15,394 लोगों को भारत के नए नागरिक के रूप में स्वीकार किया गया था। इसमें पाकिस्‍तान के 263, अफगानिस्‍तान के 234 श्रीलंका के 17 और बांग्‍लादेश के कुल 14,880 लोगों को नागरिकता दी गई। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के सबसे अधिक लोगो को नागरिकता दी गयी है।

राज्‍य सभा में सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 में अफगानिस्‍तान के 244, बांग्‍लादेश के 39, पाकिस्‍तान के 476, श्रीलंका के 34 और म्‍यांमार वर्मा के 1 व्यक्ति को भारतीय नागरिकता दी गयी थी। इसके बाद साल 2018 में कुल 511 विदेशियों को भारतीय नागरिकता दी गई गयी थी।

केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय के मुताबिक पिछले साल यानी कि साल 2019 में पड़ोसी देशों के कुल 885 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई थी। इनमें पाकिस्‍तान के 809 अफगानिस्‍तान के 40, बांग्‍लादेश के 25 और श्रीलंका के 11 लोग शामिल थे।

Image Attribution: Ministry of Home Affairs (GODL-India) / GODL-India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here