MNS ने औरंगाबाद में लगाए पोस्टर्स, घुसपैठियों की जानकारी देने पर मिलेंगे 5555 रुपये

0
482

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे ने देश भर में अवैध तरह से रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए नई तरह की मुहिम की शुरुआत की है। मुंबई में घुसपैठियों के खिलाफ विशाल रैली निकालने के बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने औरंगाबाद में जगह जगह पोस्टर्स लगाये है। पोस्टर्स में लिखा है कि “घुसपैठियों के बारे में बताओ और इनाम पाओ”। इतना ही नहीं पोस्टर पर मराठी में ये भी लिखा गया है कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी देगा उसे 5 हजार 555 रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

इससे पहले हाल ही में राज ठाकरे की पार्टी ने विशाल रैली निकालते हुए CAA और NRC का समर्थन किया था और भारत में बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की थी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि गैर-कानूनी रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर भारत में बसे प्रवासियों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाना चाहिए। वहीं अगर सूत्रों की माने तो एमएनएस मुंबई और औरंगाबाद में इस मुहीम की शुरुआत करने के बाद देश भर के दूसरे राज्य भी इसी तरह की मुहिम लेकर आने की तैयारी कर रहे है।

Image Source: Tweeted by @mnsdhikrut

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here