महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे ने देश भर में अवैध तरह से रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए नई तरह की मुहिम की शुरुआत की है। मुंबई में घुसपैठियों के खिलाफ विशाल रैली निकालने के बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने औरंगाबाद में जगह जगह पोस्टर्स लगाये है। पोस्टर्स में लिखा है कि “घुसपैठियों के बारे में बताओ और इनाम पाओ”। इतना ही नहीं पोस्टर पर मराठी में ये भी लिखा गया है कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी देगा उसे 5 हजार 555 रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
'महाराष्ट्राची उपराजधानी नागपूरमध्ये वाढत असलेल्या बांग्लादेशी व पाकिस्तानी घुसखोरांना हिंदुस्थानातून हाकलून द्यावे' ह्यासाठी मनसे सरचिटणीस श्री. हेमंत गडकरी ह्यांच्या नेतृत्वात मनसे शिष्टमंडळ नागपूर जिल्हा व पोलीस प्रशासनाच्या भेटीला. #मनसेदणका pic.twitter.com/GiJsAfq2hd
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) February 29, 2020
इससे पहले हाल ही में राज ठाकरे की पार्टी ने विशाल रैली निकालते हुए CAA और NRC का समर्थन किया था और भारत में बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की थी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि गैर-कानूनी रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर भारत में बसे प्रवासियों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाना चाहिए। वहीं अगर सूत्रों की माने तो एमएनएस मुंबई और औरंगाबाद में इस मुहीम की शुरुआत करने के बाद देश भर के दूसरे राज्य भी इसी तरह की मुहिम लेकर आने की तैयारी कर रहे है।
Image Source: Tweeted by @mnsdhikrut