नई दिल्ली | दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा ने अपने भाई को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। अंकुर शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए कहा है कि, “मेरे भाई अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दिया जाए। मेरे भाई ने हिंसा रोकते हुए अपनी जान गंवाई है।”
अंकुर शर्मा की इस मांग का आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी समर्थन करते हुए कहा है कि, ‘मैं भी अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दिए जाने का समर्थन करता हूँ। मैं अंकित शर्मा के परिवार की इस बात को दिल्ली सरकार तक पहुंचा दूँगा।” इसके साथ ही राघव चड्ढा ने कहा कि, “हिंसा करने वाला चाहे आम आदमी पार्टी का सदस्य हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ताहिर हुसैन या आम आदमी पार्टी का कोई सदस्य हिंसा का दोषी है, तो उसको दोगुनी सजा दी जाए।” इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी यही बात कही थी।
आपको बता दें कि दिल्ली मे हुए दंगों के दौरान आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। अंकित की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन और उनके लोगों पर लगा है। अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा ने अपने भाई के हत्यारों के लिए फांसी की माँग उठायी है।