GDP के आंकड़ो में बदलाव के बाद सुस्त नजर आयी विकास रफ़्तार

0
456

नई दिल्ली | राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी (GDP) ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी रही है। ख़बरों की मानें तो देश की जीडीपी ग्रोथ रेट में गिरावट आई है, जबकि कई सोर्सेस जीडीपी में हल्का सुधार होने की बात कह रहे हैं।

दरअसल, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को संशोधित कर के इसे 5.6 फीसदी और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसदी बताया है। इससे पहले सरकार ने पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 5 फीसदी तक का बताया था। इसके बाद दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े को 4.5 फीसदी पर रहे थे। अगर जीडीपी के इन आंकड़ो से वर्तमान जीडीपी आंकड़ों की तुलना करें तो तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट (4.7 फीसदी) में मामूली सुधार हुआ है। ये सुधार 0.2 फीसदी का है। लेकिन अगर संशोधित आंकड़ों के आधार पर तीसरी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ रेट का आकलन करें तो इसमें 0.4 फीसदी (5.1 फीसदी-4.7 फीसदी) की गिरावट आई है।

अगर बात की जाए वित्त वर्ष 2019-20 की तो पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ की दर लुढ़क कर 5 फीसदी पर आ गई है। वहीं दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े 4.5 फीसदी पर टिके हुए थे। जीडीपी की ये गिरावट 6 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट थी।

हालांकि, अब संशोधन के बाद वित्त वर्ष 2019-20 की पहली दो तिमाही के जीडीपी आंकड़े बदल गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here