खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे

0
514

राजस्थान के प्रसिद्द भक्ति स्थल खाटूश्यामजी में इस वक्त लक्खी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन पुलिस और कुछ दर्शनार्थियों के बीच बवाल की स्थिति बन गई। दरअसल मंदिर के पीछे वीआईपी दर्शन के लिए अलग से टीन शैड लगाकर रास्ता बनाया हुआ था जिसे स्थानीय लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। ऐसी स्थिति में वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाया और जब वह नहीं माने तो लाठियां चला दी। जिसमें कई लोग घायल भी हो गए।

लंबी कतारों में लगे लोगों ने जताई नाराजगी

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में मौजूद लोगों में से कुछ को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें कलेक्टर के निर्देश पर छोड़ दिया गया। मंदिर में वीआईपी दर्शन का रास्ता पीछे बनाने पर काफी समय से विवाद चल रहा था। मंदिर के पीछे बने इस रस्ते की वजह से स्थानीय लोगों का रास्ता रुक गया था। साथ ही अन्य दर्शनार्थियों को इस बात से नाराजगी थी कि आम लोग लंबी कतारों में लगे है और वीआईपी लोगों को आसानी से दर्शन करवाए जा रहे है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वीआईपी लोगों के लिए रास्ता बनाने से उनका घर से निकलना दूबर हो गया है। यही नहीं वह घर में कैद होकर रह गए है जिससे बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि लोगों ने वहां विरोध किया और उन्हें डंडे खाने पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here