बच्चों की ज़िन्दगी पर माता-पिता के संबंध और उनके आपसी बर्ताव का कितना असर पड़ता है, ये बहुत कम लोग ही जानते हैं। कुछ माता-पिता अपने बच्चों का अच्छे स्कूल में एडमिशन करा देते हैं और उन्हें लगता है कि अब उनकी जिम्मेदारी खत्म हो गई है। लेकिन बच्चों के प्रति पैरेंट्स की जिम्मेदारी कभी खत्म नहीं होती। और उसमें भी माँ की परवरिश ज्यादा अहम मानी जाती है। माँ की इसी परवरिश को मदरहुड कहते हैं और ये मदरहुड (Motherhood) जब मेंटलहुड (Mentalhood) में तब्दील हो जाए तो क्या-क्या आफत और मुसीबतें आती हैं, यही कहानी बयां करती है ऑल्ट बालाजी और जी 5 की आने वाली सीरीज़ मेंटलहुड(Mentalhood)।
मेंटलहुड वेब सीरीज़ के जरिए करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में नज़र आई थीं। लंबे समय के बाद करिश्मा की एक्टिंग देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज़ का ट्रेलर पिछले दिनों लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज़ के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है।
इस वेब सीरीज़ का प्रॉडक्शन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने बताया कि ये वेब सीरीज़ उनके दिल के बेहद नजदीक है। इस वेब सीरीज़ पर वह पिछले साढे तीन साल से काम कर रही हैं। इस वेब सीरीज़ में खासतौर पर एक माँ की रोजमर्रा की ज़िन्दगी के सफर को दिखाया जाएगा कि आखिर कब एक माँ की ज़िन्दगी मदरहुड से मेंटलहुड में बदल जाती है। मेंटलहुड वेब सीरीज़ 11 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।
Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY