बालाकोट एयरस्ट्राइक का एक साल पूरा, भारतीय वायुसेना ने 12 दिनों के अंदर लिया था पुलवामा हमले का बदला

0
484

भारत का इतिहास हमेशा से ही इस बात का गवाह रहा है कि दुश्मन चाहे कोई भी हो लेकिन ये देश कभी भी किसी मुल्क पर खुद हमला नहीं करता। लेकिन आज से ठीक एक साल पहले बालाकोट में वो हुआ जिसके बाद भारत के प्रति हर देश का नजरिया पूरी तरह से बदल गया। 26 फरवरी 2020 को बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) का एक साल पूरा हो गया है। आज भी बालाकोट एयरस्ट्राइक का नाम लेते ही भारतीय सैनिकों की छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है। 26 फरवरी 2019 को सुबह 3:30 बजे भारतीय सैनिकों ने पुलवामा में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों का बदला बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके लिया था। पीओके इलाके में घुस कर भारतीय बायुसेना के जाँबाज़ सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

आंतकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद के ठिकानों को तबाह करने का मोर्चा 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने संभाला था। कहा जाता है कि इन लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वाले इलाक़े में स्थित आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलों के बम गिराए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने कोई बड़ा हमला नहीं किया था। साथ ही बालाकोट एयरस्ट्राइक के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि अब भारत चुप रहने वाला नहीं है। बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) पुलवामा में हुए आंतकी हमले के 12 दिनों बाद हुआ था। इससे पहले कभी भी भारत ने इतनी तेजी से आतंकी हमले के खिलाफ कार्यवाही नहीं की थी। इस स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना के हर जवान के हौंसले को एक नई उड़ान मिली थी। हमेशा से चुप रहकर सीमा की हिफाजत करने वाले ये सैनिक अब एक नए जोश के साथ अपने देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here