ऋषि कपूर ने ट्वीट कर नए निर्देशकों को दी कड़ी नसीहत, शेखर कपूर ने भी किया ऋषि का समर्थन

0
493

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेताओं में से एक ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। आमतौर पर हंसी-मजाक और चुटकुले शेयर करने वाले ऋषि कपूर ने इस बार नए निर्देशकों को कड़ी नसीहत दे डाली है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने हाल ही में ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें शम्मी कपूर को एक्टिंग करते हुए निर्देशक विजय आनन्द बहुत गौर से देख रहे हैं।

यह फोटो फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर के साथ ऋषि कपूर ने कैप्शन में लिखा, “इस तरह से निर्देशक को अपने कलाकार को परफोर्म करते हुए देखना चाहिए बजाय कि उन्हें वह एक वीडियो मॉनिटर के जरिए देखें। मैं तो आजकल के नए निर्देशकों से परेशान हो गया हूँ, जिन्हें इस नए खिलौने में खेलने में ही मजा आता है।” ऋषि कपूर के इस ट्वीट को निर्देशक शेखर कपूर का भी समर्थन मिला है।

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शेखर कपूर ने लिखा, “मुझे भी वीडियो मॉनिटर से सख्त नफरत है और इससे ज्यादा से ज्यादा दूर रहने की ही कोशिश करता हूँ। मैं अपने एक्टर्स को भी इसे इस्तेमाल ना करने की सलाह देता हूँ। ये फिल्म बनाने का एक आलसी तरीका है।” ऋषि कपूर की इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं और अधिकतर यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here