बिहार: ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ में बोले तेजस्वी, सत्ता में आते ही लागू करेंगे डोमिसाइल सिस्टम

0
455

बिहार | बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कुछ ही महीनों बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। रविवार को तेजस्वी यादव ने बिहार के पटना में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की। तेजस्वी यादव की इस यात्रा में हज़ारों लोगों ने शिरकत की। यात्रा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जमकर निशाने पर लिया। नितीश कुमार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा ‘लालू शासन के 15 वर्षों में कुछ दोष हो सकते हैं, लेकिन यह एक नया युग है और मैं एक नए बिहार के निर्माण का वादा करता हूं।‘

तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से वादा भी किया है कि उनके सत्ता में आते ही बिहार में डोमिसाइल सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा ‘अगर हम सरकार बनायेंगे तो डोमिसाइल सिस्टम लागू करेंगे और 85 फीसदी रोजगार बिहार के लोगों को देंगे।‘ दूसरी तरफ बिहार राज्य के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी तेजस्वी यादव को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते तेजस्वी यादव ने दावा भी किया है कि 8 महीने बाद बिहार में उनकी सरकार बनने जा रही है।

Image Source: Tweeted by @yadavtejshwi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here