‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, कहा ‘हुनर हाट ने 3 लाख कारीगरों को रोजगार के अवसर दिए’

0
429

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी का ये 62वां संबोधन रहा। पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में पहली बार हुनर हाट का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हुनर हाट में भाग लेने वाले कारीगरों में पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। हुनर हाट ने शिल्पकारों के सपनों को नए पंख देने का काम किया है। पिछले तीन वर्षों में हुनर हाट के माध्यम से तीन लाख कारीगरों, शिल्पकारों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।‘

इसके अलावा पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा जो देश फिट है, वही हिट भी रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान काम्या कार्तिकेयन की उपलब्धि का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा ‘आपके साथ 12 साल की बेटी काम्या कार्तिकेयन की उपलब्धि की चर्चा जरुर करना चाहूंगा। काम्या ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही Mount Aconcagua को फतेह करने का कारनामा कर दिखाया है। ये दक्षिण अमेरिका में ANDES पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है, जो करीब 7,000 मीटर ऊंची है।‘

उन्होंने आगे कहा ‘आने वाले महीने एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बहुत उपयुक्त हैं। भारत की भौगोलिक स्थिति ऐसी है जो हमारे देश में एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए ढेरों अवसर प्रदान करती है। आप अपने जीवन को एडवेंचर के साथ जरूर जोड़ें।‘

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here