ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे वुमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने बड़ा कारनामा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को 17 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसी के साथ इस विश्व कप में भारतीय टीम का आगाज़ शानदार जीत के साथ हुआ। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 133 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवरों में 115 रनों पर ही ढेर हो गयी।
टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 40 रनों की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 29 और मंधाना ने 11 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली। दोनों के बाद दीप्ति शर्मा ने जेमिमा रॉड्रिग्स (33 गेंद 26) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। दीप्ति ने 46 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय महिला टीम के लिए पूनम यादव ने 4 विकेट जबकि शिखा पांडे ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट हासिल किया। पूनम यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Image Source: Tweeted by @T20WorldCup