एआईएमआईएम के नेता पार्टी के नेता वारिस पठान अपने द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर सवालों के कठघरें मे खड़े हो गए हैं। दरअसल एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने हाल ही में कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें एक ऐसा भड़काऊ भाषण दिया जिसने सोशल मीडिया पर हर जगह चर्चा बटौरनी शुरु कर दी है। सभा को संबोधित करने पंहुचे वारिस पठान की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है।
वारिस पठान का यह वीडियो उन हिंदुओं के लिए जो शाहीन बाग के समर्थन में खड़े हैं,, यह केवल इस्लाम की लड़ाई है, अनजाने में ही इसने सच्चाई बयान कर दी,, और ओवैसी ने सिर पकड़ लिया,, pic.twitter.com/BMLOm82YLa
— राष्ट्रहित सर्वोपरि (@JayHind11544289) February 20, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वारिस पठान कहते हुए नजर आ रहें हैं कि ‘हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं। तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन 100 पर भी भारी हैं, ये याद रखना।‘
आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने यह बयान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ही दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हर जगह एआईएमआईएम और वारिस पठान की जमकर आलोचना हो रही है। कुछ लोगों ने वारिस पठान को पार्टी से बर्खास्त तक करने की मांग कर दी है। हालांकि विवाद मचने के बाद पठान ने इसपर सफाई देते हुए कहा ‘वारिस पठान देश या किसी धर्म के खिलाफ बयान देने वाला आखिरी इंसान होगा। मेरे बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।‘
Image Attribution: Wikipedia