गया | बिहार का गया जिला नक्सलियों के हमले से दहल उठा है। गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सोनदाहा हाईस्कूल के भवन को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते के सदस्यों ने मंगलवार रात डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। नक्सलियों ने ये हमला सरकार द्वारा लाये गए CAA और NRC बिल के विरोध में किया है। अभी तक इस हमले में किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बुधवार को बताया कि, “इस वारदात में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है। नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी भी की जा रही है।घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा फेके गए पर्चे भी बरामद किए हैं। जिसमें CAA, NPR और NRC का विरोध किया गया है। नक्सलियों द्वारा फेके गए इन पर्चों में स्कूल-अस्पताल में पुलिस शिविर आदि विषयों को लेकर भी सवाल पूछे गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने 18 मार्च को सोनदाहा में एक वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद नक्सलियों की गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए सोनदाहा स्कूल में सीआरपीएफ-153 बटालियन की एक टुकड़ी को कैंप कराया गया था। CAA के विरोध में गया में जन अभियान मंच द्वारा रविवार को आयोजित विरोध मार्च में शामिल एक महिला नक्सली कलावती देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।