श्रीनिवासन गौड़ा ने तोड़ा था बोल्ट का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन अब उनसे भी तेज़ दौड़े कम्बाला के निशांत शेट्टी

0
362

कर्नाटक के कम्बाला में आयोजित भैंसों की दौड़ में रातों रात स्टार बनने वाले श्रीनिवासन गौड़ा का नाम हर किसी की जुबां पर है। 1 ही दिन में उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने वाले श्रीनिवासन सोशल मीडिया पर हर जगह चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीनिवासन का रिकॉर्ड भी टूट गया है। 13.62 सेकेंड्स में 142.5 मीटर की दूरी हासिल करने वाले श्रीनिवासन का रिकॉर्ड इसी खेल में टूटा है। कर्नाटक के ही निशांत शेट्टी ने श्रीनिवासन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।

श्रीनिवास गौड़ा ने कम्बाला दौड़ के दौरान 100 मीटर की दूरी केवल 9.55 सेकेंड्स में तय की थी। निशांत शेट्टी नाम के एक धावक ने 9.52 सेकंड में ही 100 मीटर की दूरी तय कर दी, जो गौड़ा से करीब .03 सेकेंड्स कम है। इसके अलावा निशांत शेट्टी ने अपनी पूरी दौड़ में 13.68 सेकेंड्स में 143 मीटर का फासला तय किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज़ 100 मीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम है जिन्होंने 9.58 सेकेंड्स में 100 मीटर के फासले को तय किया था लेकिन अब निशांत शेट्टी ने बोल्ट और श्रीनिवासन गौड़ा दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Image Source: Twitted by @KirenRijiju

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here