जेडीयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुश्किल नें फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर बिहार के पटना में नए विवाद की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले एक इंजिनियर ने प्रशांत किशोर पर उनके कैंपेन ‘बिहार की बात’ की चोरी का आरोप लगाया है। जिसके तहत प्रशांत किशोर पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में प्रशांत किशोर के अलावा पटना यूनिवर्सिटी के छात्रनेता ओसामा का भी नाम है। मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम का कहना है कि उन्होनें कुछ ही समय पहले ‘बिहार की बात’ नाम का एक प्रोजेक्ट बनाया था जिसे कुछ ही दिनों में लॉन्च करने की भी तैयारी चल रही थी। लेकिन उनके साथ काम करने वाले ओसामा ने सारे कंटेट को प्रशांत किशोर के हवाले कर दिया था। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने तुरंत इस कंटेट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया। शाश्वत द्वारा पाटलिपुत्र थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
Image Source: Livehindustan