राष्ट्रपति ट्रम्प को न दिखें झोपड़पट्टी, इसके लिए गुजरात में बनाई जा रही हैं 600 मीटर लंबी दीवार

0
656

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी दोस्त और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-27 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी ने खुद विशेष न्योता भेजकर ट्रम्प को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी मौजूद रहेंगी। ट्रम्प को 24 फरवरी को एयरपोर्ट पर खुद पीएम मोदी रिसीव करने पहुंचेंगे। जिसके बाद दोनों नेता गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो भी करेंगे। पिछले साल पीएम मोदी के लिए अमेरिका ने हाऊडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया था। वहीं अब भारत में ट्रम्प के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम को ‘केम छो ट्रम्प’ (Kem Cho Trump) नाम दिया गया है।

इस कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है। इसी बीच ट्रम्प के स्वागत के लिए गुजरात में खास तरह का इंतेज़ाम किया जा रहा है। दरअसल ट्रम्प और मोदी के दौरे के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर इंद्रा ब्रिज रोड तक स्थित झोपड़पट्टियों को दीवार से ढका जा रहा है। इन झोपड़पट्टियों को ढकने के लिए मनपा 600 मीटर लंबी दीवार बना रहा है। कहा जा रहा है कि इन दीवारों के निर्माण में करोड़ों रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा ट्रम्प के स्वागत के लिए गुजरात में सुरक्षा के खास इंतजाम भी किये जा रहे है। केम छो ट्रम्प कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद ट्रम्प और पीएम मोदी साबरमती आश्रम भी जा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here