नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया

0
764

लंदन | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को गुरुवार को ब्रिटेन के नए वित्तमंत्री के तौर पर नियुक्त किया है। इंफोसिस कम्पनी के मालिक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भारतीय मूल के ब्रिटेन निवासी हैं। ऋषि सुनक पहली बार 2015 में ब्रिटेन से सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में रहते हुए काफी तेज़ी से तरक्की की है।

ऋषि सुनक जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं। वहीं भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री भी हैं। ऋषि सुनक से पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद के पास ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय का कार्यभार था। साजिद जाविद के अप्रत्याशित रूप से हाल ही में पद से इस्तीफा देने के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनाया है।

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से फ़िलॉसफ़ी और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनीति अर्थशास्त्र और एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। राजनीति में कदम रखने से पहले सुनक एक सफल कारोबारी भी रह चुके हैं। वह ब्रिटेन की छोटी कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रह चुके हैं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में दिसंबर में हुए आम चुनाव में जॉनसन के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी बड़ी जीत के साथ दोबारा सत्ता में आई है। दोबारा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। सुनक अभी तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जाविद के कनिष्ठ के तौर पर वित्त मंत्रालय में काम कर रहे थे। लेकिन अब वो ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री नियुक्त कर दिए गए हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा है कि, “महारानी (एलिजाबेथ द्वितीय) ऋषि सुनक को नया वित्त मंत्री बनाए जाने को मंजूरी देकर उत्साहित हैं।”

Image Attribution: Chris McAndrew [CC BY]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here