भारत के मशहूर फैशन डिज़ाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का बुधवार को गोवा में आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें में आ गई है। 2014 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हो चुके वेंडेल की उम्र मात्र 59 साल थी। इतनी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले वेंडेल रॉड्रिक्स एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर होने के साथ-साथ एक पर्यावरण एक्टिविस्ट और समलैंगिको के अधिकारों के समर्थन के प्रति अपनी आवाज़ उठाने के लिए भी जाने जाते थे।
वेंडेल रॉड्रिक्स मूलरूप से गोवा की कैथोलिक फैमिली से ताल्लुक रखते थे। उनके क्लाइंट्स की सूची में बॉलीवुड जगत के कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। इसके अलावा लैक्मे फैशन वीक में उनकी डिज़ाइन की हुई कॉस्ट्यूम्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहती थीं। उन्हें 2015 में फ्रेंच मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा Chevalier de l’Ordre des Arts Et Lettres के अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। फिलहाल वह गोवा में बनने वाले देश के पहले कॉस्ट्यूम म्यूज़ियम के लिए काम कर रहे थे।
वेंडेल रॉड्रिक्स एक गे थे और सन 2002 में उन्होंने पैरिस में जेरोम मारेल से शादी की थी। वह दो बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं जिसमें कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम और मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन शामिल है। वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन के बाद गोवा के मंत्री, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, सोना महापात्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई तमाम हस्तियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पण की है।
Image Attribution: Frederick Noronha fredericknoronha1@gmail.com from Goa, India, India [CC BY-SA]