भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएस नरवणे ने गुरुवार को भारतीय सेना के लिए नया मैसेजिंग एप्लिकेशन आर्मी सिक्योर इंडीजीनियस मैसेजिंग एप्लिकेशन (ASIGMA) लॉन्च किया। जानकारी के अनुसार ये ऐप भारतीय सेना के अधिकारियों की एक टीम द्वारा इन-हाउस विकसित वेब आधारित एप्लिकेशन रीयल टाइम डेटा ट्रांसफर और मैसेजिंग की जरूरतों को पूरा करेगा। दरअसल, भारतीय सेना की ओर से लॉन्च किया ऐप व्हाट्सएप जैसा ही चैट ऐप है, जो काफी सिक्योर है।
ASIGMA का पूरा नाम आर्मी सिक्योर इंडीजीनियस मैसेजिंग एप्लिकेशन हैं। ये मैसेजिंग एप्लिकेशन एक नई पीढ़ी, अत्याधुनिक, वेब आधारित ऐप है। इस एप्लिकेशन को सेना के सिग्नल कोर के अधिकारियों की टीम द्वारा पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया है। एप्लिकेशन को आर्मी वाइड एरिया नेटवर्क (AWAN) मैसेजिंग एप्लिकेशन के रिप्लेसमेंट के रूप में सेना के आंतरिक नेटवर्क पर तैनात किया जा रहा है, जो पिछले 15 वर्षों से सर्विस में है।
General MM Naravane #COAS launched the New Messaging Application #ASIGMA for #IndianArmy at #NewDelhi. The web based application developed in-house by a team of #IndianArmy officers will meet the real time data transfer & messaging requirements.#AtmanirbharDefence#AmritMahotsav pic.twitter.com/4VtoSoXtBV
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 23, 2021