उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चाचा शिवपाल यादव से मिलने घर पहुंचे अखिलेश यादव, हो सकता है कोई बड़ा फैसला

लंबे अरसे के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। लगातार चुनाव से पहले अखिलेश यादव छोटे दलों को अपने साथ करने में लगे हैं यह मुलाकात भी किसी बड़ी राजनीतिक घटना का संकेत देती है।

0
187

लंबे समय से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा तथा पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते चाचा शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का निर्माण किया था। लगातार चाचा से अलग होने के बाद अखिलेश यादव को हर चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों अखिलेश यादव पर शिवपाल यादव ने एक प्रत्याशी का समर्थन किया था जिसे हराने में भारतीय जनता पार्टी भी कामयाब नहीं हो पाई थी। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। पिछले कई महीनों से चाचा शिवपाल और उनके भतीजे अखिलेश यादव के मन में एक दूसरे के प्रति नरमी और श्रद्धा भाव देखा जा रहा था। ऐसे में लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही चाचा और भतीजे फिर से एक हो सकते हैं।

जिलाध्यक्ष में बुलाई गई थी बैठक, मुलायम सिंह यादव भी हैं मौजूद

शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर व जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद ही अखिलेश यादव शिवपाल के आवास पहुंचे। काफी दिनों से दोनों दलों के एक होने की चर्चा चल रहीं थीं। ऐसे में अखिलेश का शिवपाल के आवास जाना, दोनों के एक होने के संकेत दे रहा है। शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली और उसके बाद अखिलेश निकल गए। ऐसा भी कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव के घर पर इस समय समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद हैं।

जैसे ही यह खबर लोगों को शिवपाल यादव के घर के बाहर दोनों नेताओं के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। दोनों नेताओं की एकता के नारे लगने लगे हैं। कहा जा रहा है कि आप जल्द ही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव का गठबंधन हो सकता है। शिवपाल यादव इससे पहले मीडिया में कई बार यह बयान देते रहे हैं कि अखिलेश को जो फैसला करना है वह जल्दी करें। वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव यह कहते रहे थे कि समय आने पर मुलाकात और बातचीत हो जाएगी। आखिरकार वह गुरुवार को अपने चाचा शिवपाल के पास पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here