नई दिल्ली | जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम (Sarjeel Imam) को गिरफ़्तार कर के 5 दिन की पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया गया है। शरजील को राजद्रोह के मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम को लेकर साकेत कोर्ट पहुंची और जज के सामने पेश किया गया।
शरजील इमाम (Sarjeel Imam) को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ़्तार किया गया है। यहाँ के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शरजील इमाम की 5 दिन की रिमांड मांगी गई थी। गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद कोर्ट से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था।
आपको बता दें कि जेएनयू में पढ़ने वाले शरजील इमाम के दो वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वह भारत के टुकड़े टुकड़े करने की बात कह रहा था। इसी के चलते उसके खिलाफ असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अरुणाचल प्रदेश में केस दर्ज करवाया गया था। शरजील को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार दोपहर जहानाबाद, बिहार में उसके घर काको थाना इलाके में दबिश देकर पकड़ा।
पुलिस अधिकारी राजेश देव ने कहा, “शरजील से पूछताछ के लिए बाकी राज्यों की पुलिस टीमें भी दिल्ली आ सकती हैं।” उन्होंने कहा कि शरजील इमाम को रिमांड पर लेने की जरूरत इसलिए भी है, क्योंकि उससे लंबी पूछताछ की जानी है। साथ ही उसके विवादित और भड़काऊ भाषण वाले वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी उससे करनी है। यह भी पता लगाना है कि शरजील इमाम के पीछे और कौन-कौन लोग हैं।”
Image Source: tv9bharatvarsh