उत्तर प्रदेश में लगातार मायावती को कई झटके लग चुके हैं। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का एक और कद्दावर नेता पार्टी छोड़ने वाला है। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बसपा छोड़ने के बाद अब पूर्वांचल के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी का बसपा से मोहभंग हो गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही विनय शंकर तिवारी बहुजन समाज पार्टी छोड़कर किसी और दल में जा सकते हैं। पूर्वांचल में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व मंत्री व बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से बसपा विधायक हैं। सूत्रों की मानें तो विनय शंकर तिवारी से बसपा सुप्रीमो मायावती नाराज हैं और पिछले दिनों उन्हें बैठक में भी यह बात साफ तौर पर कह दी गई है कि चिल्लूपार सीट पर आपकी स्थिति ठीक नहीं है।
मायावती की इसी बात को लेकर विनय शंकर तिवारी राजनीतिक विकल्प की तलाश करने में व्यस्त हैं। हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि विनय शंकर तिवारी किस पार्टी में जाएंगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि जल्दी वह पार्टी छोड़ सकते हैं। विनय शंकर तिवारी बसपा छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में जाते हैं तो मायावती के ब्राह्मण राजनीति के लिए पूर्वांचल में एक बड़ा सियासी झटका होगा।