कांग्रेस नेता शशि थरूर ने महिलाओं के साथ शेयर की सेल्फी, कैप्शन देखकर भड़क उठे लोग, जानिए क्यों मांगनी पड़ी शशि थरूर को माफी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गई है। शशि थरूर के द्वारा की गई इस पोस्ट पर लोगों ने आपत्ति जताई है। जानिये क्या है पूरा मामला?

0
268

कांग्रेस सांसद शशि थरूर तो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके द्वारा ली गई एक सेल्फी भी चर्चा का विषय बन गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को ट्विटर पर छह महिला सांसदों के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। उन्होंने सेल्फी के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए एक आकर्षक जगह नहीं है। आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ।’ शशि थरूर का यह कैप्शन बहुत सारे लोगों को बुरा लग रहा है इसीलिए वे सोशल मीडिया पर इस सेल्फी के बारे में काफी कुछ लिख रहे हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, पटियाला की सांसद परनीत कौर, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिजाची थंगापांडियन, जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां और करूर से सांसद एस जोथिमनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इसी तस्वीर पर इंटरनेट मीडिया में हंगामा मचा हुआ है। हालांकि बाद में उन्होंने इस मामले पर माफी मांगी और कहा कि सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर ली गई) का मकसद हास्य था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था, मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द्रपूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, बस इतना ही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई आपत्ति

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि आप संसद और राजनीति में उनके योगदान को आकर्षण की वस्तु बनाकर नीचा दिखा रहे हैं। संसद में महिलाओं को आपत्तिजनक बनाना बंद करें। सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने ट्वीट किया ‘शशि थरूर ने चुने गए राजनेताओं को उनके लुक तक सीमित करने की कोशिश की और खुद को केंद्र में दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here