दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब में अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर जमकर हमला बोला और वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के लिए नरम तेवर दिखाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो-जो चीजें मंत्रियों को मुफ्त मिलती हैं, वो जनता को दिलवाएंगे। उन्होंने नेताओं को निशाने पर लिया और कहा कि मुफ्तखोरी और माफिया राज देश के नेता कर रहे है। इसे खत्म करेंगे।
दिल्ली के सीएम ने साथ ही ये भी साफ किया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने सीएम कैंडिडेट को लेकर सवाल पर कहा कि अभी किसी भी पार्टी ने सीएम कैंडिडेट का नाम घोषित नहीं किया है। सबसे पहले हम ही सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान करेंगे। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों से वैट हटाने को लेकर दिल्ली के सीएम ने कहा कि केजरीवाल की गारंटी है। हम वैट जरूर कम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे गाय का दूध निकालना नहीं आता लेकिन मोहल्ला क्लीनिक बनाना आता है। मुझे झूठे एलान करना नहीं आता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि उन्हें नौटंकी सरकार चाहिए या काम करने वाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में हैं लेकिन हम कचरा नहीं लेना चाहते।