देशभर में आए दिन धर्मांतरण के मामले सामने आते रहते हैं। कुछ समय पहले ही यह बात सामने आ गई थी कि भारत में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो बड़ी संख्या में दूसरे धर्म के लोगों को अपने धर्म में जबरन डरा कर धमका कर उनकी समस्याओं का फायदा उठाकर अपने धर्म में दाखिल कर रहा है। उन सभी लोगों पर लगातार कई प्रदेश सरकारें कार्यवाही कर रही हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मुजफ्फरनगर जिले से बघरा स्थित योग साधना जसवीर आश्रम में एक परिवार के 15 सदस्यों ने दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया है। दर्शन बात यह सामने आई है कि 18 साल पहले उन सभी लोगों में डर के कारण इस्लाम को स्वीकार किया था। लेकिन बागपत के बिनौली क्षेत्र का यह परिवार अब अपनी इच्छा से हिंदू धर्म को स्वीकार कर रहा है।
आश्रम के संचालक यशवीर महाराज ने बताया कि यह परिवार बिनौली क्षेत्र में रह रहा है। परिवार के 15 सदस्य सोमवार को आश्रम पहुंचे और दोबारा हिंदू धर्म अपनाने की बात कही। इसके बाद आश्रम में हवन पूजन किया गया। बंजारा समाज के इन लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म में आस्था जताई है। परिवार का कहना था कि 18 साल पहले वह डर गए थे।
इन नामों से जाने जाएंगे लोग
इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में दाखिल होने के बाद अब इन सभी का नाम भी बदल चुका है। हिंदू धर्म में आने के बाद अब रहीसू का नाम यशपाल, जरीना का मिथलेश, शमी का बादल, सनी का दीपक, गुलबहार का संगीता, आसमां का कविता, आशिया का वंदना, आनिया का प्रतिमा, नीशा का नीशा देवी, सुलेखा का सरोज, असगर का बिल्लू कुमार, शकील का अमित, अशरफ का विनोद और दानिश का नाम दिनेश कर दिया गया है।