ED का बड़ा खुलासा, PFI ने 120 करोड़ फंड देकर CAA के खिलाफ कराई थी हिंसा, कई हस्तियों का नाम शामिल

0
594

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नागरिकता कानून को लेकर देशभर के कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में जारी की गई ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) ने पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के लिए 120 करोड़ रुपये का फंड मुहैया कराया था। PFI की ओर से जिन लोगों को फण्ड मुहैया कराया गया उसमे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह, दुष्यंत ए दवे और अब्दुल समंद सहित कई नामचीन हस्तियों का नाम शामिल है। इतना ही नहीं, ईडी (ED) ने खुलासा किया है कि 1.65 करोड़ रुपये पीएफआई के कमिश्नर को भी ट्रांसफर किये गए।

पीएफआई के कमिश्नर के अलावा 77 लाख रुपये कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को, दुष्यंत दवे को 11 लाख रुपये, इंदिरा जयसिंह को 4 लाख और अब्दुल समंद को 3.10 लाख रुपये दिए गए। इन सभी फंड्स को ट्रांसफर करने के लिए कुल 73 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। नागरिकता कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन की फंडिंग को लेकर हुए खुलासे के बाद भाजपा ने इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here