कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध, महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नया संदेश, कहा- चलाया जाएगा हर घर टीका, घर घर टीका का अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे से लौटने के बाद आज देश में कोरोना टीकाकरण में पिछड़ने वाले जिलों के मुख्यमंत्रियों के साथ हालात की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने 'हर घर टीका, घर-घर टीका' का मंत्र दिया।

0
263
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री महोदय कि पिछले कई दिनों से विदेशों के दौरे पर हैं। और भारत लौटते ही पीएम मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर टीका, घर घर टीका का भी मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि अभी तक आप सभी ने लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और वहां सुरक्षित टीकाकरण के लिए प्रबंध किए। अब हर घर टीका, घर-घर टीका, इस जज्बे के साथ आपको हर घर पहुंचना है। अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए। आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं।

पीएम ने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है। हर घर पर दस्तक देते समय, पहली डोज के साथ-साथ आप सभी को दूसरी डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा। क्योंकि जब भी संक्रमण के केस कम होने लगते हैं, तो कई बार तात्कालिकता वाली भावना कम हो जाती है। लोगों को लगने लगता है कि, इतनी भी क्या जल्दी है, लगा लेंगे।

विभिन्न धर्म गुरुओं की भी लेनी होगी मदद: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेरी वेटिकन में पोप फ्रांसिस जी से भी मुलाकात हुई थी। वैक्सीन पर धर्मगुरुओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि कोरोना के वैक्सीनेशन के रास्ते में अफवाहों का एक बड़ा संकट की हमारे सामने आ रहा है। अभी बातचीत के दौरान भी इसका जिक्र किया गया है। इसका एक बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। पीएम मोदी का कहना है कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हमें स्थानीय धर्मगुरुओं से भी बात करनी पड़ेगी।

इन जिलों में हुआ है कम वैक्सीनेशन

  • दिल्ली का उत्तर पश्चिम जिला
  • हरियाणा का नूह
  • बिहार का अररिया
  • छत्तीसगढ़ का नारायणपुर
  • झारखंड का पाकुड़
  • झारखंड का साहेबगंज
  • झारखंड का गढ़वा
  • झारखंड का देवघर
  • झारखंड का पश्चिमी सिंहभूम
  • झारखंड का गिरिडीह
  • झारखंड का लातेहार
  • झारखंड का गोड्डा
  • झारखंड का गुमला
  • अरुणाचल प्रदेश के 6 जिले
  • महाराष्ट्र के 6 जिले
  • मणिपुर के 8 जिले
  • नगालैंड के 8 जिले
  • मेघालय के 4 जिले
  • तमिलनाडु का एक जिला
  • मिजोरम का एक जिला
  • असम का एक जिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here