पीएम मोदी ने तोड़ी 48 साल पुरानी परंपरा, पहली बार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
1185

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71वें गणतंत्र दिवस के साथ ही एक नई परंपरा की शुरुआत कर दी है। सालों की परंपरा को खत्म करते हुए पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National war Memorial) पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री 26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योती पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं लेकिन इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति के बजाय पहली बार नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National war Memorial) पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि पिछले 48 सालों से अमर ज्योती पर युद्धवीरों की शहादत को सलाम करने की परंपरा थी जिसे इस बार पीएम मोदी ने खत्म किया। गौरतलब है कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों की याद में अमर जवान ज्योति की इंडिया गेट पर 1972 में तैयार किया गया था। पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस या अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दिया करते थे। 42 मीटर ऊंचा इंडिया गेट प्रथम विश्व युद्ध (1914-1918) और तीसरे एंग्लो-अफगान युद्ध (1919) में मारे गए जवानों के सम्मान में ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल आर्च के रूप में ब्रिटिश राज के दौरान बना था।

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here