केंद्र सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार दिया जाएगा। आपको बता दें कि अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को एक प्रशस्ति पत्र और साल में 5000 रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा। एक व्यक्ति को ये 5000 रुपए साल में 5 बार मिल सकते हैं। जबकि हर साल आयोजित होने वाले सरकारी सम्मान समारोह में उनको एक लाख रुपये नगद दिया जाएगा। यह योजना मार्च 2026 तक चलने वाली है। इसका मकसद दुर्घटना में सड़क पर पड़े गंभीर घायलों की अनदेखी करने के बजाए आम नागरिक उनको नजदीकी अस्पताल-ट्रामा सेंटर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना है।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को सड़क हादसों में गंभीर घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल-ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले नागरिकों को इनाम देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि मंत्रालय ने पिछले साल सड़क सुरक्षा पर काम करने वाले ट्रस्ट, एनजीओ, संस्थानों को सालाना पांच लाख रुपये इनाम देने व वित्तीय सहायता मुहैया करोन की योजना शुरू कर है। कहा जा रहा है कि इसके बाद नई योजना में किसी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों को एक बार मदद करने पर 5000 रुपये की राशि देने का फैसला किया है। यह योजना 15 अक्तूबर 2021 से मार्च 2026 तक चलेगी। इसमें उल्लेख है किया गया है कि राज्य सरकारें इस नगद योजना के लिए पृथक बैंक अकाउंट खोलेंगी। केंद्र सरकार शुरुआती दौर में उन्हें पांच लाख रुपये मुहैया कराएगी।
नया पोटर्ल होगा शुरु
सड़क परिवहन मंत्रालय इन दुर्घटनाओं को लेकर नया पोटर्ल शुरू करेगा। इसके अलावा यह जानकारी स्थानीय पुलिस अथवा अस्पताल-ट्र्रामा सेंटर प्रशासन भी पोटर्ल पर अपलोड कर सकेंगे। जिला प्रशासन समिति चयनित नागरिक को प्रत्येक हादसे में मदद करने पर 5000 रुपये की नगद राशि दे सकेगी। सरकार द्वारा बनाए जाने वाले इसी पोर्टल पर प्राइस जिला प्रशासन हर महीने घायलों की मदद करने वाले नागरिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, घटना की जानकारी आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा।