यूपी में किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस राजस्थान में फंसी, पानी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र हुआ प्रदर्शन

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सैकड़ों किसान सिंचाई के लिए कम पानी की शिकायत लेकर धरना दे रहे हैं। अब इन किसानों ने बीकानेर जिले में स्थित इंदिरा गांधी नहर प्रोजेक्ट के 620-आरडी पर कब्जा करने की योजना बनाई है।

0
408
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

उत्तर प्रदेश में किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी की कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में घिरती नजर आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी कांड के बाद सभी पार्टियां राजनीतिक स्वाद चखने के लिए लखीमपुर का दौरा कर रही है। इसी श्रंखला में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर में मृतक किसानों के परिवार वालों से मिलने जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पानी के लिए आंदोलन करने वाले किसान कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरस रहे हैं। अब इन किसानों ने बीकानेर जिले में स्थित इंदिरा गांधी नहर प्रोजेक्ट के 620-आरडी पर कब्जा करने की योजना बनाई है। नौ दिन से धरना देने के बावजूद मांगे न माने जाने पर किसानों ने यह कदम उठाने की योजना बनाई है। 27 सितंबर से शुरू हुआ किसानों का धरना शनिवार को अपने उग्र रूप में आज गया है। शनिवार को उग्र रूप में नजर आया। इस दिन किसानों ने धड़साना के एसडीएम ऑफिस का घेराव किया और कई पुलिसवालों को बंदकर बाहर से ताला लगा दिया था।

ऑल इंडिया किसान सभा के सदस्य शिवपत मेघवाल ने कहा कि सरकार से बातचीत चल रही है। लेकिन हमारी मांग नहीं सुनी जा रही है। किसान संगठन लगातार पानी छोड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसान बीकानेर के आईजीएपी के 620-आरडी पर कब्जा करके पानी छोड़ने की प्रक्रिया पर नियंत्रण हासिल कर लेंगे। मेघवाल ने कहा कि पिछले नौ दिन से हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि 620-आरडी आईजीएनपी फेज-1 का आखिरी सिरा है। इससे हनुमानगढ़, गंगासागर और बीकानेर में सप्लाई होती है। मेघवाल ने कहा कि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है। 2001 में जब पोंग डैम में पानी 1339 फीट था तब छह बार पानी छोड़ा गया था। 2004 में यहां 1342 फीट पानी था तब सात बार पानी छोड़ा गया था। किसानों का कहना है कि लेकिन इस बार डैम में पानी 1354 फीट पानी है, फिर भी केवल तीन बार ही पानी छोड़ा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here