क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय ने छूए थे नट्टू काका के पैर, मामला जानकर आप रह जाएंगे हैरान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक के निधन से उनके फैंस काफी मायूस हो गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर घनश्याम नायक से जुड़ी हुई अपनी यादों को व्यक्त कर रहे हैं।

0
482

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक के निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। उनके चाहने वाले लोगों ने उन्हें खूब याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी हुई कई कहानियों को व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच ऐसा भी मामला सामने आ रहा है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। नट्टू काका का टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी सम्मान था और सभी अभिनेता तथा सभी अभिनेत्रियां उन्हें आदर देते थे। इतना ही नहीं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने नटुकाका पैर छुए थे और आर्शीवाद लिया था। ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए संजय लीला भंसाली ने नटुकाका को फोन किया और उन्हें रंगला की भूमिका निभाने के लिए कहा था। इस फिल्म में नट्टूकाका ने विट्ठलकाका की भूमिका निभाई थी। नटुकाका ने फिल्म में भवई का सीन किया था। जब नटुकाका ने ऐश्वर्या राय को भवाई शिखाई तब ऐश्वर्या ने नटुकाका के पैर छू कर आशीर्वाद लिया था।

नटूकाका ने एक इंटरव्यू में कहा था की, “मैंने राज कपूर की गुरु केदार शर्मा की फिल्म ‘साहेम हुए सितारे’ में अभिनय किया था। केदार शर्मा का नियम था कि जो अभिनेता अच्छा करता है उसे चार आने दिए जाते हैं। रोल छोड़ने के बाद उन्होंने सभी को चार आने दिए और सभी खुश हो गए। जब तक मेरा नंबर आया तब तक उनके पास सारा पैसा जा चुका था। मेरे मन में डर था कि मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि, उसने मुझे चार आने के बजाय दो रुपये का नोट दिया। मेरे पास अभी भी वह 2 रुपये का नोट है। इस 2 रुपये ने मुझे हिम्मत दी और इसलिए मैंने हार नहीं मानी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here