26 जनवरी को भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। राजपथ से लेकर लाल किले तक होने वाले भव्य कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार गणतंत्र दिवस के खास मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो (Jair Messius Bolsonaro) को भारत की तरफ से न्योता भेजा गया था। राष्ट्रपति बोलसोनारो ने इस न्योते को स्वीकार करते हुए भारत आने की इच्छा पहले ही जाहिर कर दी थी। जिसके चलते बोलसोनारो 4 दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच भी चुके हैं। 24-27 जनवरी 2020 तक भारत के राजकीय दौरे पर आ रहे जेयर मेसियस बोलसोनारो भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बोलसोनारो को भारत आने का न्योता दिया था। इतना ही नहीं पीएम मोदी राष्ट्रपति बोलसोनारो (Jair Messius Bolsonaro) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनका औपचारिक स्वागत करने भी पहुंचे थे। ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ आठ मंत्री, चार सांसद, ब्राजील की संसद में ब्राजील-भारत मैत्री समूह के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी दौरे पर मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले ब्राजील के किसी राष्ट्रपति की पिछली भारत यात्रा अक्टूबर 2016 में राष्ट्रपति मिशेल टेमर द्वारा गोवा में आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
Image Source: Tweeted by @narendramodi