उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने किसानों के हित में बड़ा फैसला कर दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधान सभा चुनाव से पहले बड़ा एलान किया है। गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। रविवार को किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह एलान किया। किसान सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। पहले किसानों को बिजली नहीं मिलती थी। उत्तर प्रदेश के फैसले को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि कई बार सर्वे में यह बात सामने आई थी कि उत्तर प्रदेश में खासकर पश्चिमी क्षेत्र के लोग लंबे समय से गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे थे। ऐसे में जो उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मांग को पूरा कर दिया है तो निश्चित रूप से यह कहा जा रहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर रुख कर सकता है।
45 लाख गन्ना किसानों की आय में होगी 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरीः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/xCMvFKzSGd
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 26, 2021
किसानों के हित में योगी सरकार का ऐलान
मुख्यमंत्री ने गन्ना विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि 2007 से 2017 तक गन्ना मूल्य मूल्य का भुगतान नहीं हुआ था। पिछले 4 साल में हमारी सरकार ने सबसे अधिक गन्ना किसानों को भुगतान किया है। हमने पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर लगे सारे मुकदमे वापस ले लिए हैं। हमने तय किया है कि हम गन्ना मूल्य बढ़ाने जा रहे हैं। अब तक गन्ना का समर्थन मूल्य 325 रूपये था अब 350 रूपये गन्ना का समर्थन मूल्य होगा। गन्ना किसानों को 8 फ़ीसदी की वृद्धि उनके आय में होगी। कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से 45 लाख किसानों की जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है।