महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का वीडियो आया सामने, लोगों मौत को लेकर उठा रहे हैं सवाल

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। महंत नरेंद्र गिरि से जुड़ी हुई एक वीडियो भी सामने आई है जो उस समय की है जब पुलिस उनके यहाँ उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर पहुंची थी।

0
472

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर हर रोज नए खुलासे होते जा रहे हैं। एक दिन पहले ही महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट वायरल हुआ था। अब उस कमरे का वीडियो सामने आया है, जहां नरेंद्र गिरि का शव लटका हुआ मिला था। ये वीडियो उस वक्त का है जब पुलिस कमरे में पहुंची थी, तब नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा है और पंखा चल रहा है। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि करीब एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस अधिकारी मठ में मौजूद शिष्यों से पूछताछ करते हुए दिख रहे हैं। जब कमरे में पुलिस पहुंचती है, तब वहां पर महंत नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर था और उनके पास ही बलबीर गिरि खड़े थे। साथ ही कमरे में तब पुलिस खड़ी है।

वीडियो देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि महंत ने जिस रस्सी से फांसी लगाई, उसके तीन हिस्से कैसे हुए हैं? अगर माना जाए कि रस्सी काटकर शव को फंदे से नीचे उतारा गया तो भी यह सवाल इस सवाल का उत्तर नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि इसमें भी रस्सी के दो ही भाग होंगे। जबकि कमरे में रस्सी तीन हिस्सों में बंटी मिली। सबसे पहला हिस्सा चुल्ले में फंसा मिला है। और दूसरा हिस्सा महंत के गले में फंसा था। जबकि रस्सी का तीसरा हिस्सा कमरे में पड़ी शीशे की मेज पर रखा मिला। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि शव को फंदे से उतारने के बाद अगर महंत के गले से रस्सी निकालनी थी तो इसे गांठ खोलकर अलग किया जाता। न कि रस्सी को काटकर दो हिस्से किए जाते जिसमें कि एक हिस्सा उनके गले में ही रह जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here