दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले जीत लिया है। निशांत भट्ट दूसरे स्थान पर आए हैं तो शमिता शेट्टी को तीसरा स्थान मिला है। वही बताया जा रहा है कि प्रत्येक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री कर ली है। बिग बॉस ओटीटी पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया है और पहली बार इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया है। पिछले डेढ़ महीने से यह शो लगातार खबरों में बना हुआ था। टॉप फाइव में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट थे। बाद में खबर आई कि दिव्या अग्रवाल ने यह शो जीत लिया है। दिव्या अग्रवाल पहले दिन से इस शो को लेकर काफी आक्रामक थी और इसके चलते वह चर्चा का विषय भी बनी रहीं। गौहर खान में ट्विटर पर दिव्या अग्रवाल को जीत की बधाई भी दी है। दिव्या अग्रवाल को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है।
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी का फिनाले शनिवार को था। इस अवसर पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने जैसे कलाकार भी आए थे। इन्होने प्रतियोगियों से बातचीत भी की और गेम भी खेला है। करण जौहर शो के शुरुआत में इस बात की घोषणा की कि विजेता को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। जोकि अब दिव्या अग्रवाल जीत चुकी है। इस अवसर पर दिव्या अग्रवाल ने फैंस का आभार व्यक्त किया हैl साथ ही उन्होंने कहा कि वह दर्शकों की आभारी हैl करण जौहर ने इसके पहले बिग बॉस के सभी फाइनलिस्ट का परिचय करवाया और उनकी जर्नी भी दिखाई।
View this post on Instagram