पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की किसान आंदोलनकारियों से अपील, पंजाब की जगह हरियाणा व दिल्ली में करें प्रदर्शन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से निवेदन किया है कि वह पंजाब को छोड़कर दिल्ली और हरियाणा में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करें क्योंकि इस प्रदर्शन से पंजाब में आर्थिक विकास बाधित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई है।

0
529
चित्र साभार: ट्विटर @capt_amarinder

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से किसान आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे पंजाब की जगह हरियाणा और दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करें। पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में 113 जगह पर चल रहे आंदोलन से प्रदेश का आर्थिक विकास बाधित हो चुका है। इसीलिए उन्होंने किसान आंदोलनकारियों से निवेदन किया है कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर जाएं और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का काम करें। मुख्यमंत्री का कहना है कि मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं…यह आपका गांव है यह आपका घर है आप जो कुछ भी करना चाहते हैं दिल्ली में जाकर करें। उन पर दबाव बनाए और उन्हें सहमत करें। कैप्टन अमरिंदर सिंह को उम्मीद है कि किसान आंदोलनकारी निश्चित रूप से उनकी बात मानेंगे और पंजाब प्रदेश में चल रहे धरना प्रदर्शन को खत्म करेंगे। कैप्टन ने एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को रद्द कर दे।

उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय मंत्री थीं और खुद प्रकाश सिंह बादल नए कानूनों के समर्थन में थे। लेकिन उनका रवैया तब बदला, जब खुद किसान इसके विरोध में उतर आए। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 127 बार संविधान में संशोधन किया जा चुका है। ऐसे में किसानों के हितों के लिए एक बार फिर से ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमने किसान आंदोलन के दौरान मौत का शिकार हुए हर किसान के परिवार को 5 लाख रुपये की राहत राशि और एक नौकरी देने का काम किया है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान को बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बताया है। विज ने कहा है कि कैप्टन के इस बयान से लगता है कि किसानों को भड़काने का काम उन्होंने ही किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here