तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TARAK MEHTA KA ULTA CHASHMA) कार्यक्रम की पॉपुलरिटी किसी से भी छिपी नहीं रही है। इस कार्यक्रम में काम करने वाले हर किरदार को अब एख नयी पहचान मिल चुकी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TARAK MEHTA KA ULTA CHASHMA) में जेठालाल,दयाबेन,बापू जी,आत्माराम तुकाराम भिड़े, टिपेंद्र जेठालाल गड़ा, तारक मेहता, बबीता जी और सुंदर लाल से किरदार दिखाई देतें हैं। लेकिन इसके अलावा भी कार्यक्रम में कई ऐसे किरदार हैं जो समय समय पर कार्यक्रम में दिखाई देते हैं लेकिन उनके बिना ये कार्यक्रम कभी पूरा नहीं सकता। ऐसा ही एक किरदार है बाघा का…आइये जानते हैं इस किरदार के बारें में-
बाघा
बाघा एक व्यापारी की दुकान पर काम करता है जिसका काम जेठालाल है। जेठालाल की दुकान पर नट्टु काका काम करते हैं वे जिस गांव में रहते हैं। उसी गांव से उन्होनें अपने भतीजे को भी बुला लिया है। अब ये भतीजा जेठालाल की जिंदगी में कोई न कोई नई समस्या खड़ी करता रहता है। इससे जेठालाल परेशान रहते हैं। लेकिन बाघा लंबे समय से उनकी दुकान पर काम कर रहा है। इसी लिए वे उसे अपना परिवार का सदस्य ही मानते हैं।
तन्मय निभाते हैं बाघा का किरदार
तन्मय शुरुआत से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TARAK MEHTA KA ULTA CHASHMA) शो का हिस्सा रहें हैं। लेकिन उन्हें मकबूलियत तब मिली जब वे पर्दे पर बाघा के किरदार में नजर आये। आपको बता दें कि लगभग एक दशक हो गया है, तन्मय वेकारिया तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TARAK MEHTA KA ULTA CHASHMA) में बड़े ही बेहतरीत तरीके से बाघा का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि अद्भुद अभिनय के कारण तन्मय बाघा के रूप में एक घरेलू नाम बन गया है। मायापुरी कट के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने व्यक्त किया कि चरित्र के नाम से जाना जाने पर कैसा महसूस होता है? बातचीत के दौरान, तन्मय वेकारिया से पूछा गया कि जब लोग उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से उनके चरित्र के नाम से बुलाते हैं तो कैसा लगता है? उन्होंने कहा, “बाघा (चरित्र नाम) का गुजराती में शाब्दिक अनुवाद गूंगा है, लेकिन यह ठीक है और अच्छा लगता है अगर लोग उन्हें उनके चरित्र से जानते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक चरित्र है और शूटिंग पूरी होने के बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है।
4 अलग किरदार में तन्मय आये थे नजर
आपको बता दें कि उन्होंने टपू की स्कूल स्ट्राइक स्टोरीलाइन में एक शिक्षक और डॉ हाथी की एंट्री स्टोरी में रिक्शा चालक की भूमिका निभाई है। उन्हें नौकरानी रुक्मिणी के पति के रूप में भी देखा गया था। साथ ही, उन्होंने सुंदरलाल की एंट्री स्टोरी में एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई है। उन्हें एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में भी देखा गया, जो जेठालाल को बाल श्रम के एक मामले में गिरफ्तार करता है।