श्रीनगर | आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस से बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) पर अब श्रीनगर में दुर्गानाथ मंदिर की जमीन हड़पने का भी आरोप लग चुका है। कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के एक सदस्य ने साल 2016 में ही प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मामले में पत्र भेजा था। लेकिन उस समय इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
इस पत्र में भू-माफियाओं की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह का भी नाम शामिल था। इन लोगों पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित दुर्गानाथ मंदिर की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था। इस मामलें में एनआईए के आईजी ने कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के सदस्य को दिल्ली आकर अपने बयान दर्ज कराने को भी कहा था।
आपको बता दें कि बीते 11 जनवरी को कश्मीर में डीएसपी देविंदर सिंह (Devendra Singh) को आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जवाहर टनल से पहले पुलिस ने उसे हिज्बुल के दो टॉप आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए हुए थे और पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
इसमें उनका साथ कश्मीर के डीएसपी देविंदर सिंह भी दे रहे थे। डीएसपी कई मोबाइल फोन नंबर रखते थे। आतंकवादियों से बात करने के लिए इनमें से कुछ नंबरों का इस्तेमाल करते थे। सूत्रों के मुताबिक कुछ और आतंकी भी इनसे जल्द ही जुड़ने वाले थे।