जानिए Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma के किस किरदार को मिलती है कितनी फीस, जेठालाल की फीस जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma कार्यक्रम में काम करने वाले सभी सितारों को अच्छी खासी रकम उनके अभिनय के रूप में मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से किस व्यक्ति को सबसे ज्यादा और किसे सबसे कम फीस मिलती है? आइए इस बारे में जानते हैं…

0
630

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma कार्यक्रम हमेशा से ही लोगों का चाहीता शो रहा है। बहुत सारे लोग इस कार्यक्रम के शुरुआत से ही दीवाने रहे हैं। बहुत सारे लोग इस शो के सबसे पुराने एपिसोड आज भी देखते हैं क्योंकि उनमें हास्य का तत्व आज की अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा मिलता है। समय के साथ साथ कार्यक्रम से कई किरदार गए और कई किरदार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस पूरी यात्रा में पर्दे के पीछे काम करने वाले और परदे के आगे अभिनय करने वाले बहुत सारे लोग इस दुनिया को अलविदा भी कह गए। लेकिन क्या आप जानते हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah कार्यक्रम में काम करने वाले अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों को कितनी फीस मिलती है?

दिलीप जोशी (Dilip Joshi)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में Jethalal का किरदार निभाने वाले Dilip Joshi पूरे भारत में मशहूर हो चुके हैं। उन्होंने इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं और गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया है। आपको बता दें कि Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में अभिनय करने के लिए Dilip joshi को 2-3 लाख रूपये दिए जाते हैं। आज दिलीप जोशी की गिनती टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती हैं।

शैलेश लोढ़ा (Sailesh Lodha)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राइटर तारक मेहता के किरदार में नज़र आने वाले शैलेश लोढ़ा ( Shailesh Lodha) को इस शो के एक एपिसोड को शूट करने के 1 से 2 लाख रुपये तक मिल जाते हैं। आपको बता दें कि शैलेश लोढा इस कार्यक्रम में तो राइटर का किरदार निभाते ही हैं वास्तविकता में भी Sailesh Lodha एक बेहतरीन कवि और लेखक हैं…. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होती है।

अमित भट्ट (Amit Bhatt)

View this post on Instagram

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhattmkoc)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में जेठालाल के पिता चंपकलाल का किरदार अमित भट्ट (Amit Bhatt) के द्वारा निभाया जाता है। संस्कारों की बात करने वाले चंपक चाचा अपने अलग अंदाज से जिस तरह लोगों का मनोरंजन करते हैं वह काबिल-ए-तारीफ है। चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) को 70,000 से 80000 रूपये उनके अभिनय के पारिश्रमिक के रूप में दिए जाते हैं।

मन्दार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar)

इस कार्यक्रम में टप्पू के गुरु और गोकुलधाम सोसायटी के एक मेल सेक्रेटरी का किरदार मन्दार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) के द्वारा निभाया जाता है। इस शो में मन्दार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) एक स्ट्रिक्ट और संस्कारवान अपने समय में जीने वाले अध्यापक का किरदार निभाते हैं। उन्हें इस अभिनय के बदले में 80-90 हजार रुपए दिए जाते।

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)

टीवी सीरियल में अपने अभिनय से लोगों को अपना फैन बनाने वाली मुनमुन दत्ता Munmun Dutta लंबे समय से सुर्खियों में रही हैं। लगभग 2 महीने के बाद Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में उनकी एंट्री होने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन दत्ता को उनके अभिनय के बदले में 50-60 हजार रुपए दिए जाते हैं।

तनुज महाशाब्दे (Tanuj Mahashabde)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah कार्यक्रम में बबीता जी के पति का किरदार तनुज महाशाब्दे (Tanuj Mahashabde) ने निभाया है। वास्तव में तनुज दक्षिण भारत के रहने वाले नहीं हैं परंतु अपने अभिनय की शक्ति से कोई भी व्यक्ति यह समझ नहीं पाता कि उनका ताल्लुक दक्षिण भारत से नहीं है। आपको बता दें कि तनुज महाशाब्दे (Tanuj Mahashabde) को 1 दिन के अभिनय के लिए 50 से 60 हजार रूपये दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here