अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम ने चौथे दिन 4.40 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म को रक्षाबंधन का भी अच्छा फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। यानी कि इस पूरे हफ्ते 4 दिनों में अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 13 करोड़ का व्यापार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘बेल बॉटम’ ने सिनेमाघरों में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज-डे यानी पहले दिन (गुरुवार) 2.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.50 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद एक्सटेंडेड वीकेंड के पहले शनिवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी।
सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन हुई ‘बेल बॉटम’
वहीं दूसरी तरफ समाचार मिल रहे हैं कि बेल बाटम को तीन गल्फ देशों में बैन कर दिया है और यह तीन देश है सऊदी अरब, कुवैत और कतर। सऊदी अरब, कुवैत और कतर ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ में दिखाए फेक्ट्स को गलत बताया है। फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि ‘बेल बॉटम’ में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसी वजह से इन तीनों ही देशों में ‘बेलबॉटम’ की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि ‘बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 1980 के दशक में हुई विमान हाईजैकिंग की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय एक रॉ एजेंट के रोल में हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म के दूसरे हाल्फ में अक्षय और उनकी टीम हाईजैकर्स के साथ बातचीत और लड़ाई कर विमान में फंसे 210 लोगों को बचाते हैं।
हालांकि, वास्तविकता में ये माना जाता है कि 1984 में विमान हाईजैकिंग के इस मामले को UAE मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने खुद हैंडल किया था। लाहौर से दुबई पहुंचे इस विमान के हाईजैकर्स को उन्होंने ही पकड़ा था। माना जा रहा है कि फिल्म में इन गलत तथ्यों के कारण ही सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म को बैन किया गया है। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।