BSP के पूर्व मंत्री के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज, चौथी पत्‍नी बोली- चौधरी बशीर को है बीवियां बदलने का शौक

0
717
चित्र साभार: ट्विटर @vinod_bansal

हर व्यक्ति को जिंदगी में नए-नए शौक होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके शौक उन्हें दुनिया से अलग बनाते हैं। आगरा के कद्दावर बहुजन समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ऐसे ही व्यक्ति हैं जिनके शौक और मिजाज अलग हैं। आपको बता दें चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी चौथी पत्नी ने तलाक का मामला दर्ज कराया है। यह मामला एसएसपी मुनिराज के आदेश पर आगरा मंटोला थाने में दर्ज हुआ है। आपको बता दें बशीर की चौथी पत्नी नगमा का कहना है कि पूर्व मंत्री ने हाल ही में छटा निकाह किया है। यही नहीं पूर्व मंत्री की पत्नी ने कहा है कि चौधरी बशीर महिलाओं के साथ अय्याशी का शौक रखता है। चौधरी बशीर से उनकी शादी 2012 में हुई थी।लेकिन इसके बाद ही मंत्री और उनके परिवार वालों के द्वारा नगमा का शारीरिक शोषण किया गया। उस समय भी चौधरी बशीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें 23 दिन के लिए जेल भेजा गया था। लेकिन जेल से आने के बाद भी उनका रवैया जारी रहा।

चौधरी बशीर की चौथी पत्नी नगमा के अनुसार वह तीन साल से अपने मायके में रह रही है और बशीर के साथ उनका कोर्ट में विवाद चल रहा है। इस बीच पिछले महीने की 23 जुलाई को उन्हें पता चला कि वह फिर से एक और निकाह करने वाले हैं। इसके बाद वह उनके पास गई, लेकिन तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया गया. नगमा के मुताबिक, बशीर ने छठा निकाह शादीशुदा महिला शाहिस्ता से किया है और उसका अभी तक पहले पति से तलाक भी नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि बसपा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने साल 2018 में पांचवी शादी रुबीना नामक महिला से की थी। जबकि छठी शादी हाल ही में शाहिस्ता से की है। वैसे चौधरी बशीर पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिन पर कोर्ट में विचार हो रहा है। वहीं मंटोला थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने एसएसपी के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज होने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here