अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए किन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

विश्व युवा दिवस के खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का यह 27 वां वाराणसी का दौरा है। आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री वाराणसी को 1475 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।

0
688
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

विश्व युवा दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है और अब तक 27 बार उन्होंने वाराणसी का दौरा किया है। आज के इस दौरे के माध्यम से नरेंद्र मोदी वाराणसी को 1475 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग 5 से 6 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी रुकेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी आज प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा ही किया जाएगा।

यह प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल

पीएम दोपहर को करीब सवा दो बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 11.05 बजे वह IIT, BHU के एडीवी ग्राउंड में होंगे। उसके बाद 12.20 बजे वह एडीवी ग्राउंड से बीएचयू MCH विंग के लिए रवाना हो जाएंगे। 12.30 बजे पाीएम एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का उदघाटन और निरीक्षण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे।

1.35 बजे पीएम मोदी बीएचयू एमसीएच विंग से बीएचयू हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 1.45 बजे वह बीएचयू हेलीपैड से संस्कृत विवि हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे। उसके बाद 1.55 बजे पीएम मोदी संस्कृत विवि हेलीपैड पर उतरेंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगे। 2.10 बजे वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (सिपेट) का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (सीएसटीसी) महगांव में- 48.14 करोड़
  • आइटीआइ महगांव – 14.16 करोड़
  • राजघाट प्राथमिक विद्यालय आदमपुर जोन – 2.77 करोड़
  • सिस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना – 108.53 करोड़
  • ट्रांस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना – 19.49 करोड़
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलूपुर सोलर पावर – 17.24 करोड़
  • सिस वरुणा में पेयजल संचालन पर कार्य – 7.41 करोड़
  • कोनिया घाट क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने से जुड़ी परियोजना – 15.03 करोड़
  • नगर के घाट पर पंपिंग स्टेशन, सीवेज पंपिंग आदि – 9.64 करोड़
  • कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट-5.89 करोड़
  • मुकीमगंज व मछोदरी क्षेत्र में सीवर लाइन परियोजना – 2.83 करोड़
  • लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अरबन प्लेस मेकिंग – 8.50 करोड़
  • करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण – 15.78 करोड़
  • पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर इकाई का कार्यालय भवन – 26.70 करोड़
  • रायफल एवं पिस्टल शूटिंग रेंज का निर्माण – 5.04 करोड़
  • 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग कुल लंबाई 152 किलोमीटर का निर्माण, चौड़ीकरण – 111.26 करोड़
  • जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल योजना- 428.54 करोड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here