कोविड मैनेजमेंट पर योगी सरकार की फिर हुई तारीफ, ऑस्ट्रेलियाई सांसद बोले- योगी आदित्यनाथ को हमें दे दीजिए

0
607
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर प्रदेश में जिस प्रकार संक्रमण के मामलों पर काबू पाया गया है। संक्रमण काल के दौरान लोगों के रोजगार और उनके जीवन दोनों की चिंता करते हुए जो नियम बनाए गए उससे प्रदेश वासी काफी खुश थे। देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में संक्रमण का इतना असर नहीं दिखाई दिया जितना असर उन राज्यों में दिखाई दिया जिनकी जनसंख्या यूपी से बहुत कम है। इसी कारण योगी आदित्यनाथ की वैश्विक स्तर भी बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम योगी को सराहा है। कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी के सीएम की तरफ से उठाए गए कदम ऑस्ट्रेलियाई सांसद को इतने पसंद आए कि उन्होंने सीएम योगी को ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए मांगा है।

क्रैग केली ने 10 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है। उन्हें संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉडल इतना ज्यादा पसंद आया कि वह योगी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने लिखा है, भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश… क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे वे हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं जिससे कि वो आइवरमेक्टिन (दवा) की किल्लत से हमें निकाल सकें। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here