गाजीपुर नाम की पट्टी पर पोती कालिख, कहा- मुस्लिम आक्रमणकारियों पर क्यों हो सड़कों का नाम

हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह पूर्वी दिल्ली के ‘गाजीपुर रोड’ के नाम की पट्टी पर कालिख पोत दी है। इसके अलावा हिंदू सेना ने धमकी दी है कि दिल्ली सरकार सभी सड़कों के नाम से मुस्लिम आक्रमणकारियों के नाम हटाए, नहीं तो उसके कार्यकर्ता खुद इन सड़कों का नाम बदलेंगे।

0
589

हिंदू सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर रोड के नाम की पट्टी पर कालिख पोत दी है।कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर रोड की जगह उसका नया नाम ‘महर्षि बाल्मीकी मार्ग’ रख दिया। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दिल्ली में अब किसी भी सड़क का नाम विदेशी आक्रांताओं के नाम पर होना स्वीकार नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार जल्द से जल्द सभी सड़कों का नामकरण भारतीय शहीदों-समाज सुधारकों के नाम पर रखे। अन्यथा उसके कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में विदेशी आक्रमणकारियों वाले नामों पर कालिख पोत देंगे। हिदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का कहना है कि गाजीपुर में ‘गाजी’ शब्द का अर्थ भारतीय सभ्यता और हमारे लोकतंत्र के अनुसार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में ‘गाजी’ कहकर उस व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है जो काफिरों (यानी इस्लाम को न मानने वालों) का कत्ल करता है। चूंकि भारत जैसे देश में मुस्लिम  के अलावा हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध और ईसाई सभी रहते हैं, ऐसी सोच को उचित नहीं कहा जा सकता जो दूसरे धर्मों का सम्मान न करता हो।

उन्होंने कहा कि उनके पूर्वी दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने भगवान बाल्मीकी का सम्मान करते हुए इस सड़क का नाम भगवान बाल्मीकी मार्ग रखा है क्योंकि इस एरिया में बाल्मीकी समुदाय के लोग भारी संख्या में रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस नए नामकरण से बाल्मीकी समुदाय को सम्मान प्राप्त होगा।

विष्णु गुप्ता ने ये भी कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत देश में लूटपाट और नरसंहार किया है । तलवार के दम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। ऐसे में दिल्ली में किसी भी सड़क का नाम ऐसे आक्रमणकारियों के नाम पर रखकर उन्हें सम्मानित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार सभी सड़कों से विदेशी आक्रमणकारियों के नाम जल्द से जल्द नहीं हटाती है तो उसके कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में ऐसी सड़कों के नामपट्टी पर कालिख पोतेंगे और उसका नामकरण किसी भारतीय वीर शहीद या समाज सुधारक के नाम पर रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here