भारत में ट्विटर की मुसीबतें कम होती हुई नहीं नजर आ रही हैं। गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले को सांप्रदायिक रंग देने के कारण उत्तर प्रदेश की पुलिस पहले ही ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान कर चुकी है। दूसरी तरफ कुछ समय पहले ही भारत के केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ट्विटर के द्वारा 1 घंटे के लिए ब्लॉक किया गया था। जिसने भी सरकार और ट्विटर के बीच शुरू हुए विवाद को एक नया रूप दिया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि ट्विटर के खिलाफ एक और शिकायत दिल्ली की साइबर सेल में दर्ज की गई है। यह मामला हिंदू देवी के अपमान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
वकील आदित्य सिंह द्वारा दायर की गई शिकायत में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के अलावा रिपब्लिक एथिस्ट के संस्थापक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। वकील आदित्य सिंह ने ट्विटर इंडिया, मनीष माहेश्वरी और एथिस्ट रिपब्लिक के खिलाफ मां काली को लेकर आपत्तिजनक कॉन्टेंट को लेकर नई दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई है। वकील ने हिंदू देवी (मां काली) की तस्वीर वाले एक पोस्ट का हवाला दिया और कहा कि ट्विटर यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई सामग्री अपमानजनक के साथ समाज में द्वेष, शत्रुता और दुर्भावना पैदा करने वाली है। इस शिकायत के बाद पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ट्विटर के खिलाफ एक और F.I.R दर्ज की जा सकती है।