सोशल मीडिया पर ये काम किया तो, 24 घंटे में डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट

नए आईटी नियम के तहत, अगर सोशल मीडिया पर आप ये काम करेंगे तो 24 घंटे के भीतर आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

0
493

आज ज्यादातर लोगों का अकाउंट सोशल मीडिया पर मौजूद है, और प्रतिदिन सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़त हो रही है। सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले ऐप्स फेसबुक, वॉट्स ऐप, ट्विटर, और इंस्टाग्राम है। लेकिन दिक्कत लोगों की बढ़ती संख्या नहीं है, बल्कि फर्जी अकाउंट समस्या है। और ऐसे में भारत सरकार चाहती है की जितने भी फेक अकाउंट है जैसे किसी भी बड़े नेता व अभिनेता के नाम पर कोई अकाउंट बना के अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता है, उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर डिलीट किया जाए।

केंद्र सरकार ने नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को शिकायत के 24 घंटे के भीतर फेक प्रोफाइल को बंद करना अनिवार्य कर दिया है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह कदम नए आईटी नियमों का हिस्सा है। इसलिए सोशल मीडिया दिग्गजों को इस आशय की शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करनी होगी।

क्या है नए नियम

अगर कोई व्यक्ति किसी भी सेलेब्रिटी जैसे खिलाड़ी, मूवी एक्टर्स, फीमेल सेलेब्रिटी, नेता आदि की फेक प्रोफाइल बनाकर उसमें उनकी फोटोज, स्टोरीज का इस्तेमाल कर अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहेगा, तो उसके अकाउंट को 24 घंटो के अंदर हटा दिया जाएगा। अगर कोई सेलेब्रिटी उनके नाम से चलाए जा रहे फेक अकाउंट के बारे में उस प्लेटफॉर्म पर शिकयात करेंगे तो भी कंपनी को उस फेक अकाउंट को हटाना पड़ेगा।

क्या होगा फैन पेज का

अब सवाल यह उठता है कि Facebook, Instagram और Twitter पर चलाए जा रहे अकाउंट्स का क्या होगा? क्योंकि वो भी तो सेलेब्रिटी के फोटोज, पोस्ट और स्टोरी का इस्तेमाल करते हैं और उनके भी कई लाख फॉलोवर्स होते हैं। तो हम आपको बता दें कि अगर कोई सेलेब्रिटी अपने फैन पेज को लेकर सोशल मीडिया फर्म से शिकायत करता है तो कंपनी तुरंत एक्शन लेना होगा और उस फैन पेज अकाउंट को मात्र 24 घंटे में उस प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा के लिए हटा ना दिया जाए तो सोशल मीडिया का सावधानी से इस्तेमाल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here