मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई को सांप्रदायिक रंग देना चाहता था सपा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई को सांप्रदायिक रंग देने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पहलवान पर आरोप लगा है कि उसने फेसबुक लाइव के माध्यम से मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की थी।

0
570

मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई को सांप्रदायिक रंग देकर प्रदेश में अराजकता फैलाने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार किया गया है। पहलवान पर आरोप लगा है कि वह मुस्लिम बुजुर्ग की वीडियो फेसबुक लाइन पर वायरल करके प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा था। इसी आरोप के कारण उम्मेद पहलवान को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही उम्मेद फरार था और उसे शुक्रवार सुबह LNJP के पास से पकड़ा गया है। उम्मेद ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ एक फेसबुक लाइव किया था जिसमें आपसी रंजिश से जुड़े मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई थी।

उम्मेद के द्वारा 7 जून को सोशल मीडिया पर एक फेसबुक लाइव की गई थी जिसके बारे में छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि यह पूरा मामला आपसी रंजिश का है। लेकिन देश के कई प्रमुख लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी जिसके कारण गाजियाबाद पुलिस के द्वारा उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

उम्मेद का कहना है कि उनपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर फंसाया जा रहा है। उम्मेद ने दो दिन पहले एक टीवी चैनल पर लाइव आकर कहा था कि मैं कहीं पर भी छुपा हुआ नहीं है, मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। उम्मेद ने दावा करते हुए कहाकि उन्होंने वो फेसबुक लाइव एक बुजुर्ग की मदद करने के इरादे से किया था। उम्मेद ने बताया कि मैं सिर्फ बुजुर्ग को लेकर थाने गया और शिकायत करवाई, लेकिन मुझपर फर्जी तरह से केस दर्ज किया गया। जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, तो मुझे फेसबुक लाइव आना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here