सगाई होने के बावजूद करिश्मा क्यों नहीं बन पाईं बच्चन परिवार की बहू?

अमिताभ बच्चन के 60 वें जन्मदिन पर धूमधाम से सगाई की थी, लेकिन 4 महीने बाद ही अभिषेक ने करिश्मा से अलग होने का फैसला ले लिया, जिसके बाद गॉसिप्स के गलियारों में सवालों और जवाबों का सिलसिला शुरु हो गया।

0
634

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि साल 1997 से लेकर 2002 तक इनकी प्रेम कहानी ने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अचानक इनके बीच आई कड़वाहट ने सभी को हैरान कर दिया था। इस कपल ने साल 2002 में अमिताभ बच्चन के 60 वें जन्मदिन पर धूमधाम से सगाई की थी, लेकिन 4 महीने बाद ही अभिषेक ने करिश्मा से अलग होने का फैसला ले लिया, जिसके बाद गॉसिप्स के गलियारों में सवालों और जवाबों का सिलसिला शुरु हो गया। हर कोई जानना चाहता था कि बॉलीवुड के दो सबसे बड़े घरानों के बीच आखिर किस वजह से दरार आई ? क्यों टूटी अभिषेक और करिश्मा की सगाई ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर लोगों ने इस सगाई के टूटने का दोष करिश्मा की मां बबिता को बताया था, लेकिन बाद में जया बच्चन को इसपर अपनी सफाई देनी पड़ी थी। जया बच्चन ने परिवारों पर उठे सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने के पीछे दोनों परिवारों में से किसी का भी हाथ नहीं था। बल्कि यह फैसला अभिषेक ने अपनी मर्जी से लिया था। हालाँकि, बॉलीवुड गलियारों में उड़ी अफवाह के अनुसार करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने के पीछे माँ बबीता कपूर का हाथ था, क्योंकि वह अभिषेक के डामाडोल कैरियर से काफी चिंतित थी। दरअसल जिस समय करिश्मा ने अभिषेक से सगाई की थी, वह उस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी, जबकि अभिषेक इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थें।

हम अगर बॉलीवुड मैग्जीन की खबरों को सच माने तो अभिषेक के करियर से चिंतित होकर मां बबीता ने सगाई के तुरंत बाद अभिषेक बच्चन की फैमिली के सामने यह शर्त रख दी थी कि शादी के बाद अगर करिश्मा और अभिषेक बीच में तलाक होता है, तो अभिषेक प्रॉपर्टी का अधिकतम हिस्सा करिश्मा के नाम कर देंगे। इसके साथ ही बबीता ने यह भी कहा था कि शादी के तुरंत बाद अभिषेक को कुछ प्रॉपर्टीज पहले से ही करिश्मा को देनी होंगी। बच्चन परिवार को बबीता की शर्त नागवारगुजरी और इसके चलते ही उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here