अक्षय कुमार ने BSF जवानों संग किया जमकर डांस, स्कूल निर्माण के लिए दिया 1 करोड़ रुपये दान

खिलाड़ी अक्षय कुमार आज सुबह कश्मीर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की है। बता दे अक्षय कुमार का बैकग्राउंड भी आर्मी से जुड़ा हुआ हैं। इसलिए वह बीएसएफ जवानों से खुद को भावनात्मक रूप से जोड़ पाते हैं।

0
398

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज सुबह कश्मीर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की है। बता दे अक्षय कुमार का बैकग्राउंड भी आर्मी से जुड़ा हुआ हैं। इसलिए वह बीएसएफ जवानों से खुद को भावनात्मक रूप से जोड़ पाते हैं। आज सुबह 11 बजे अभिनेता अक्षय हेलिकाप्टर से बांदीपुरा के नीरू गांव पहुंचे थे, जहां अक्षय ने वहां के स्थानीय निवासियों समेत BSF जवानों के साथ जमकर डांस किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने बांदीपुरा जिले के नीरू गांव के एक स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं। दरअसल जब अक्षय को पता चला की जिस इलाके में वो पहुंचे हैं, वहां के बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं, तो अभिनेता ने तुरंत पैसे दान में देने का निर्णय लिया। अक्षय की इस मुलाकात की तस्वीरें BSF ने शेयर करते हुए लिखा- बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीमा प्रहरी को एक समारोह के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की। अभिनेता अक्षय कुमार भी डीजी बीएसएफ के साथ आए और शहीद बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।

हम आपको बता दें अक्षय कुमार देश के जवानों के मदद के लिए हमेशा सामने आते रहते हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने पीएम केयर्स फंड में ₹25 करोड़ रुपये दान में दिए थे। वहीं इस साल भी लॉकडाउन के दौरान अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 पीड़ितों की मदद के लिए दान में दिया था। इसके साथ ही अभिनेता ने ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेबसाइट और ऐप शुरू करने में भी सरकार के साथ सहयोग किया था, जिसके तहत शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए डोनेशन जमा किया जाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here