विदेश जाने वाले लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की नई गाइडलाइंस जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन के वैक्सीनेशन शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है।कहा जा रहा है कि कुछ मामलों में लोगों को दूसरी डोज के लिए 84 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा वह 28 दिन के बाद भी दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

0
544

देश में वैक्सीनेशन का कार्य बहुत तेजी के साथ चल रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग तथा 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 24 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन के वैक्सीनेशन शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले कहा जा रहा था कि इस वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लोगों को 84 दिन का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन अब कहा जा रहा है कुछ विशेष मामलों में इसके लिए महज 28 दिन का इंतजार करना होगा।

नई गाइडलाइंस के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाना है,रोजगार अथवा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए विदेश जाना है। तो ऐसे लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए 84 जनों का इंतजार नहीं करना होगा। ऐसे लोग महज 28 दिनों के भीतर ही दूसरी डोज लगवा पाएंगे। आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि बहुत सारे लोगों को अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं तथा अन्य किसी काम से विदेश जाना पड़ रहा है। ऐसे में यदि उन्हें कोविशील्ड की दोनों डोज लग चुकी होंगी तो उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या तथा रोक-टोक का सामना नहीं करना होगा। क्योंकि इस वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंजूरी दे रखी है।

यह बात याद रखने योग्य है कि यह छूट केवल उन लोगों के लिए है जिन्हें विदेश यात्रा करनी है।अन्य लोगों के लिए शेड्यूल पहले जैसा ही रहेगा।उन्हें 84 दिन बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here